बड़ी खबर

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिराविर लॉन्च की ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवा पेश की है। इस बात की जानकारी कंपनी ने शनिवार को एक बयान में दी।

ग्लेनमार्क ने शनिवार को कहा कि इसने वायरस के हल्के और कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों के इलाज के लिए फैबीफ्लू (FabiFlu) ब्रांड नाम से एंटीवायरल दवा फेविपिराविर लॉन्च की है।

मुंबई की कंपनी ने शुक्रवार को कहा था कि उसे भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) से इस दवा के विनिर्माण और विपणन की अनुमति मिल गई।

कंपनी ने कहा कि फैबिफ्लू कोविड-19 के इलाज के लिए पहली खाने वाली फेविपिराविर दवा है, जिसे मंजूरी मिली है।
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ग्लेन सल्दान्हा ने कहा, ‘यह मंजूरी ऐसे समय मिली है जबकि भारत में कोरोना वायरस के मामले पहले की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं।

इससे हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली काफी दबाव में है।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि फैबिफ्लू जैसे प्रभावी इलाज की उपलब्धता से इस दबाव को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button