मनोरंजन

सुशांत की खुदकुशी ने हम सबको झकझोर दिया है: अभिनेत्री रतन राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत का अचानक खुदकुशी कर लेना हर किसी के लिए एक बड़े झटका साबित हुआ है। खासकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग इस घटना के बाद सदमे में हैं।

यहां काम करने वाले कलाकारों के परिवार वाले अब अपने बच्चों की अचानक बहुत ज्यादा चिंता करने लगे हैं। हाल ही में अभिनेत्री रतन राजपूत ने एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि इस घटना का उनकी मां पर बहुत असर पड़ा है। इस वीडियो में सुशांत के बारे में बात करते हुए रतन रो भी पड़ती हैं।

वीडियो में रतन राजपूत कह रही हैं, ‘मेरी मां इस घटना से बहुत डर गई हैं। इंडस्ट्री में काम करने वाले बच्चों के माता-पिता इस बात से डर रहे हैं कि कहीं उनके साथ तो कुछ ऐसा नहीं है, कहीं ऐसा तो नहीं कि वो हमें बताने से डर रहे हैं। मेरी मां का मेरे प्रति रवैया बदल गया है। वो मुझे अजीब तरह से देख रही हैं।’

रतन आगे कहती हैं, ‘इस वक्त हमें अपने माता-पिता का बहुत ख्याल रखना है। हम अपने काम में कुछ वक्त लग जाएंगे, लेकिन हमारे माता-पिता इससे नहीं उबर पाएंगे।

मेरी मां मुझे जाने नहीं देना चाहती। सुशांत ने हम सबको झकझोर दिया है। सुशांत खुद सो गए और हमें जगा गए। वो हमें जिंदा रहकर भी जगा सकते थे।’

रतन ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कुछ हादसे एक प्रकार का अविश्वास पैदा कर जाते हैं। खुद तो जैसे तैसे संभल जाता है इंसान …पर अब परिवार का विश्वास कैसे जीता जाए? वो दुखी होकर कहते हैं… तुम लोग असल जिंदगी में भी एक्टिंग करते हो क्या? कुछ महीन और महत्वपूर्ण सवाल उठ खड़े हुए हैं! अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।’

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर थी। इस घटना के बाद हर कोई सन्न रह गया था। कुछ लोगों ने सुशांत की मौत को लेकर सवाल खड़े किए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में लोगों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button