खेल

भयावह: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मुशरफे मुर्तजा कोरोना संक्रमित

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मुशरफे मुर्तजा कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। पूर्व कप्तान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। शनिवार को मुर्तजा के छोटे भाई मोर्सालिन ने इस बात की जानकारी दी। टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनको घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया है और इलाज शुरू किया जा रहा है।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम की पिछले साल इंग्लैंड वेल्स में हुए विश्व कप में कप्तानी करने वाले तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा को शनिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

खबर के सामने आने के बाद से ही परिवार के लोग काफी चिंतित हैं। उनके छोटे भाई ने स्पोर्स्ट स्टार से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने पूर्व कप्तान के तबीयत पर बात करते हुए कहा, वह पिछले कुछ दिनों से अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे, इसी वजह से उनका टेस्ट कराया गया। नजीता आने के बाद मालूम हुई कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं और अब उनको होम क्वारंटाइन में रखा गया है।

कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की वजह से पूरी दुनिया में लोग परेशान हैं। बांग्लादेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग एक लाख के करीब पहुंच चुकी है। मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढोतरी की वजह से सरकार अब क्षेत्र के हिसाब से लॉकडाउन लगा रही है।

गौरतलब है इससे पहले मौजूदा कप्तान तमीम इकबाल के भाई पूर्व क्रिकेटर नफीस इकबाल को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वही पिछले महीने ही बांग्लादेश की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके अशीकुर रहीम को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया था।

वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है उन्होंने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अपने फैंस से इस बात को साझा किया था।

Related Articles

Back to top button