LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमएसएमई सम्मलेन को किया संबोधित….

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के एमएसएमई वर्चुअल सम्मेलन को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि, कोरोना संकट के इस वैश्विक आपदाकाल में हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व है.

जिनके दूरदर्शी एवं त्वरित निर्णय के कारण पूरे विश्व की तुलना में भारत सबसे कम प्रभावित देशों में शामिल हैं. आज हम आर्थिक, सामाजिक विकास की हर कड़ी को आगे लेकर बढ़ रहे हैं.

सीएम ने कहा कि आजादी के बाद उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक थी, लेकिन बाद में प्रदेश सबसे पीछे हो गया. क्योंकि प्रदेश के लघु एवं मध्यम उद्योगों को तबाह किया गया. हर जिले में उसका एक उद्योग था, जिसमें उस जिले को महारत थी.

सीएम ने कहा कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में पीएम ने 20 लाख करोड़ का पैकेज घेाषित किया. लोकल को वोकल बनाने एवं लोकल के लिए वोकल बनने की देश से आह्वान किया.

देश ने आत्मनिर्भर भारत के पहले चरण में ही न केवल पीपीई किट बनाने की ओर कदम बढ़ाए बल्कि सेनेटाइजर के उत्पादन में नई छलांग लगाई है. देश के 28 राज्यों और कई देशों तक प्रदेश से सेनेटाइजर भेजा गया है. राज्य के अंदर पंचायतों, निगमों, स्कूलों, जिलों को मुफ्त में सरकार ने उपलब्ध कराया है.

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में जब सरकार ने पहला दीपोत्सव किया तब 51000 दीप पूरे प्रदेश से मंगाने पड़े, लेकिन माटी कला बोर्ड के द्वारा कुम्हारों को बिजली चालित चाक देने के बाद पिछले दीपोत्सव में केवल अयोध्या से ही 5.51 लाख दीपक सरकार को मिल गए. यह आत्मनिर्भर प्रदेश की एक झलक है.

Related Articles

Back to top button