यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,786 पहुंच गई
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है, हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा होता जा रहा है। यूपी में ठीक होकर घर जाने वाले कोरोना मरीजों का प्रतिशत 63.31 हो गया है।
यूपी में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,786 पहुंच गई है। वहीं, आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी में कोरोना का पुष्टि हुई है।
सिद्धार्थनगर में कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं, इनमें पुलिस लाइन में रहने वाली दो महिलाएं भी शामिल हैं। मंगलवार को 7 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 230 पहुंच गई है। कुल 59 एक्टिव केस हैं। यह जानकारी सीएमओ डॉ. सीमा राय ने दी है।
कुशीनगर में नौ नए मरीज मिले उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मंगलवार सुबह नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ एनपी गुप्ता ने की है। उन्होंने बताया कि इनमें एक महिला स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 96 हो गई है। इनमें 37 एक्टिव केस हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में मंगलवार को तीन और नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जनपद में अब तक 91 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 49 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब जिले में सक्रिय केस 42 हो गए हैं।
फिरोजाबाद जनपद में मंगलवार सुबह कोरोना संक्रमण के पांच नए केस सामने आए हैं। जनपद में संक्रमितों का आंकड़ा 475 पर पहुंच गया है। अब तक जिले में 21 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं 340 मरीज कोरोना के संक्रमण से ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं।
यूपी के मैनपुरी में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद जिले में अब संक्रमितों की संख्या 212 हो गई है। मैनपुरी शहर का बाजार 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।