प्रदेश

कोरोना से संघर्ष जारी: झारखंड सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया

झारखंड में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना से संघर्ष में जनता के सहयोग से अब तक राज्य सरकार को अपेक्षित सफलता मिली है, पर संघर्ष अभी जारी है.

उन्होंने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. हालांकि सीएम ने कहा कि जनता को बीच-बीच में रियायतें मिलती रहेंगी.

नये आदेश के मुताबिक पहले जिन गतिविधियों पर प्रतिबंध था वो आगे भी जारी रहेगा. यानी धार्मिक स्थानों पर लोगों के जमा होने पर मनाही होगी. सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे.

-स्कूल कॉलेज और दूसरे शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.

-राज्य से बाहर और भीतर बसों के जरिए आवागमन बंद ही रहेगा, यानी की राज्य में अगले आदेश तक बसें नहीं चलेंगी.

-झारखंड में शॉपिंग मॉल भी बंद ही रहेंगे.

-राज्य में सैलून, स्पा, बॉर्बर शॉप आगे भी बंद रहेंगे.

-सार्वजनिक स्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

-रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लोगों के आवाजाही पर मनाही होगी. हालांकि, इस दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के काम पर कोई रोक नहीं होगी.

-65 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में रहने की सलाह दी जाती है.

-शादी में 50 लोगों के ही जमा होने की इजाजत होगी, सभी को मास्क पहनना होगा.

-अंतिम संस्कार के दौरान 20 लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत है.

-दुकानों में एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति जमा नहीं होंगे.

-दुकानदार और ग्राहक दोनों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य है.

Related Articles

Back to top button