मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया आज अयोध्या का दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश के दो जिलों के दौरे पर रहेंगे. सीएम सबसे पहले गोंडा पहुंचेगे. गोंडा में सीएम योगी जिला अस्पताल के नॉन कोविड-अस्ताल का निरीक्षण करेंगे, साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे. इसके बाद सीएम योगी अयोध्या के लिए रवाना होंगे. वहां सीएम रामलला, हनुमानगढ़ी का दर्शन कर राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का भी जायजा लेंगे. सीएम अयोध्या में भी नान कोविड अस्पतालों का निरिक्षण करेंगे साथ ही बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.
सीएम कार्यक्रम इस प्रकार है
मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे गोंडा के देवीपाटन मंदिर पहुंचेगे
सुबह 10.30 बजे गोंडा के पुलिस लाइन पहुंचेंगे
सुबह 10.30 से 11.30 के बीच नान कोविड- अस्ताल का निरिक्षण, प्रशासन के साथ बैठक और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
सुबह 11.30 बजे गोंडा की पुलिस लाइन से अयोध्या के लिए रवाना
सुबह 11.45 पर अयोध्या पहुंचेगे सीएम
सुबह 11.45 से 1.15 के बीच रामजन्म भूमि और हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन और अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण, नान कोविड अस्पतालों का निरिक्षण, बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक और प्रशासन के साथ बैठक
दोपहर 1.15 पर लखनऊ के लिए रवाना होंगे