ट्रेंडिग

भिंड के अभिनव शर्मा ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में किया टॉप: एमपी बोर्ड रिजल्ट

एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर परीक्षार्थी अपने नतीजे देख सकते हैं. इस साल 10वीं में 62.84 छात्र पास हुए हैं. इस साल करीब 11 लाख परीक्षार्थियोंं ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी.

भिंड के अभिनव शर्मा ने इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. अभिनव ने 300 में से 300 अंक हासिल किए हैं. बता दें कि इस बार रिजल्ट में करीब डेढ़ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो परीक्षा छात्र दे चुके हैं उनके आधार पर 10वीं का रिजल्ट तैयार किया गया है.

रद्द किए गए विषयों के लिए छात्रों की मार्कशीट पर पास लिखा जाएगा. मार्कशीट की हार्ड कॉपी स्कूल खुलने के बाद मिल जाएगी. कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल एग्जाम के रिजल्ट के लिए स्टूडेंट्स को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. पिछले साल MP बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम 15 मई को जारी किए गए थे. इस परीक्षा में करीब 18,66,639 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

MPBSE का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.
वहां होमपेज पर एमपी बोर्ड दसवीं रिजल्ट नाम का एक लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही आपको एक नये पेज पर ले जाया जाएगा जहां आपको अपने डिटेल्स डालनी होगी.
अपने डिटेल्स जैसे रोल नंबर आदि बतायी गयी जगह पर सही-सही डालें.
इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

Related Articles

Back to top button