उत्तर प्रदेश
गिरफ्तार विकास दुबे का गुर्गा दयाशंकर ने पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे किए
कानपुर पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार विकास दुबे का गुर्गा दयाशंकर ने पुलिस के साथ पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं.
दयाशंकर ने कहा है कि मुठभेड़ के दौरान विकास दुबे खुद बंदूक लेकर पुलिस पर फायरिंग कर रहा था. ये बंदूक दयाशंकर के नाम पर थी.
दयाशंकर ने बताया कि विकास दुबे ने 25 से 30 लोगों को बुलाया था, जिनके पास अवैध असलहे थे. दयाशंकर ने कहा कि पुलिस दबिश से पहले विकास के पास एक फोन आया था, जो कि थाने से भी हो सकता है.
दयाशंकर ने बताया कि गांव विकास दुबे के गुर्गों की बैठक गांव के पास एक बगिया में होती थी. विकास दुबे अपने साथियों को फोन कर बुलाता था.