मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश: भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया
भोपाल के हुजूर क्षेत्र से विधायक रामेश्वर शर्मा को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। राज्यपाल ने उनकी नियुक्ति की है।
जगदीश देवड़ा के इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली हो गया था। देवड़ा को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
उनके स्थान पर शर्मा की नियुक्ति की गई है। नए विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव तक वे प्रोटेम स्पीकर बने रहेंगे।
शर्मा दूसरी बार विधायक बने हैं। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने शर्मा से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और 20 जुलाई से शुरू होने वाले सत्र को लेकर चर्चा भी की।