चीन से निकले कोरोना वायरस का कहर पाकिस्तान में भी जारी, आंकड़ा 2 लाख 31 हजार के पार
पाकिस्तान के कोरोना वायरस के मामले सोमवार को 2 लाख 31 हजार के आंकड़े को पार कर गया। अंतिम 24 घंटे में 3 हजार 3 सौ 44 नए मामले सामने आए वहीं 50 लोगों की मौत हो गई। अब तक पाकिस्तान में संक्रमण के कारण कुल 4 हजार 7 सौ 62 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय (Ministry of National Health Services) के अनुसार, यहां 1 लाख 31 हजार 6 सौ 49 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में सामने आए कुल संक्रमित मामले में से सिंध प्रांत (Sindh province) में 94 हजार 5 सौ 28 संक्रमित है। वहीं पंजाब में 81 हजार 9 सौ 63 लोग संक्रमित हैं जबकि खैबर पख्तूनख्वाह (Khyber-Pakhtunkhwa) में 28 हजार 1 सौ 16 संक्रमण के मामले हैं। इसके अलावा इस्लामाबाद में 13 हजार 4 सौ 94 संक्रमित हैं।
बलूचिस्तान में 10 हजार से अधिक हैं संक्रमण के मामले
बलूचिस्तान में 10 हजार 8 सौ 14 संक्रमण के मामले हैं, गिलगिट बाल्टिस्तान में 1 हजार 5 सौ 61 लोग अब तक कोरोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कोविड-19 के कारण 1 हजार 3 सौ 42 लोग संक्रमित हैं। देश में अभी 2 हजार 4 सौ 6 संक्रमित मरीजों की हालत गंभीर है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि महामारी से 56.78 फीसद लोग स्वस्थ हो गए हैं जबकि इस घातक वायरस ने 43.21 फीसद लोगों को संक्रमित किया है। देश में अब तक कुल 14 लाख 20 हजार 6 सौ 23 कोविड-।9 टेस्ट हो चुके हैं जिनमें से 22 हजार से अधिक टेस्ट पिछले 24 घंटों के दौरान किए गए हैं।