LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट ने अहमद पटेल से की चर्चा

राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के भविष्य पर संकट नजर आने लगा है. सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच मतभेद अब खुलकर सामने आने लगा है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में सचिन पायलट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से बात की है.

इसमें उन्होंने राजस्थान में सियासी हलचल की जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक पायलट ने अहमद पटेल को बताया कि गहलोत उन्हें हाशिये पर धकेलने की कोशिश कर रहे हैं. सचिन पायलट को फिलहाल आश्वासन दिया गया है कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक अहमद पटेल से बातचीत के बाद शनिवार देर रात सचिन पायलट जयपुर वापस लौट गए हैं. बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को सचिन पायलट समर्थक 10 से ज्यादा विधायक दिल्ली पहुंचे थे. लेकिन वे एक जगह इकट्ठा नहीं हुए. बता दें कि विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप मामले में स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में एसओजी ने एफआईआर दर्ज की है. इसमें सचिन पायलट की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन अहमद पटेल से चर्चा के बाद वे वापस लौट आए. इस बीच बीते शनिवार की देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपनी लॉबी तैयार हो गई है.

गहलोत को देर कई विधायकों और मंत्रियों ने समर्थन पत्र सौंपे और गहलोत के नेतृत्व में भरोसा जताया. इसी बीच देर रात राजस्थान की सीमा भी सील कर दी गई है. बिना पास राजस्थान से बाहर जाने की इजाजत नहीं है. हालांकि सरकार ने कोरोना संक्रमण को सीमा सील करने की वजह बताया, लेकिन माना जा रहा है कि मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को देख विधायको के बाहर जाने की आशंका में फैसला किया गया है.

Related Articles

Back to top button