हरदोई में तैनात CO नागेश मिश्रा का PGI में निधन
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार सुबह हरदोई में हरियावां सर्किल के सीओ नागेश मिश्रा कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. सीओ नागेश मिश्रा करीब दस दिन पहले बीमार हो गए थे. निमोनिया होने पर उनका इलाज चल रहा था.
इसी बीच जिला अस्पताल में उनका ट्रूनेट कोरोना टेस्ट कराया गया जोकि निगेटिव आया. इसके बाद भी हालत में सुधार न होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया.
यहां कोरोना जांच में उनका टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया. हालत में सुधार न होता देख शनिवार को उनको किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज से संजय गांधी पीजीआई में शिफ्ट किया गया था. जहां वह वेंटीलेटर पर थे. आज सुबह उनका निधन हो गया नागेश मिश्रा सीओ के पहले हरदोई में शहर कोतवाल के अलावा सांडी, पिहानी में कोतवाल भी रहे. नागेश मिश्रा की मौत के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है.
कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है. जुलाई में ज्यादा मरीज मिलने के एक के बाद एक रिकार्ड टूट रहे हैं. शनिवार को रिकार्ड 1403 नए मरीज मिले थे.
इससे पहले शनिवार को 25 और लोगों की जान ले ली. प्रदेश में अब तक कुल 913 लोग कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं. वहीं अब एक्टिव केस बढ़कर 11,490 हो गए हैं और अब तक कुल 22,689 मरीज स्वस्थ हुए चुके हैं. कोरोना से अब तक कुल 35,103 लोग संक्रमित हो चुके हैं.