LIVE TVMain Slideदेशबिहारस्वास्थ्य

24 घंटे के दौरान बिहार में दो डॉक्टरों की गई जान

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है, जहां पीएमसीएच के एक डॉक्टर की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है. बिहार में पिछले दो दिनों में यह दूसरा मामला है, जब इस संक्रमण का शिकार कोई डॉक्‍टर हुआ है. मृतक का नाम डॉक्टर एनके सिंह बताया जाता है जो ईएनटी डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर थे. उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

67 साल के प्रोफेसर एनके सिंह पिछले 8 दिनों से एम्स में भर्ती थे और उनकी हालत बिगड़ने के बाद उनको इलाज के लिए वेंटिलेटर पर डाला गया था. इससे पहले सोमवार को भी गया के एक डॉक्टर की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. डॉक्टर एनके सिंह मौत पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों ने शोक संवेदना प्रकट की है. आईएमए के वरीय उपाध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स का इस तरह से जाना वाकई काफी दुखद है.

17 हजार के पार हुई मरीजों की संख्या

मालूम हो कि बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 17 हजार के पार हो गई है. बिहार सरकार में मंत्री शैलेश कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोमवार को बिहार के विभिन्न जिलों से 1116 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 17421 पहुंच गयी है. राजधानी पटना में सोमवार को सर्वाधिक 228 नये मामले पाये गये हैं.

मंत्री और विधायक भी कोरोना पॉजिटिव

शैलेश के अलावा ढाका के विधायक फैसल रहमान अपने 3 बॉडीगार्ड्स समेत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं तो वहीं लौरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक विनय बिहारी हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पटना में ही जेडीयू के वरीय नेता अजय आलोक के परिवार के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.

Related Articles

Back to top button