डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को मानसिक दिवालियापन कहा
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पर भगवान राम पर विवादित टिप्पणी पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि नोपाल के कम्युनिस्ट पीएम ओली का भगवान राम पर दिया गया बयान उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है. यही नहीं यूपी के डिप्टी सीएम ने रामायण की चौपाई ट्वीट कर उन पर तंज कसा.
मौर्य ने अपने ट्वीट में लिखा कि जाको प्रभु दारुण दुख दीन्हा। ताके मति पहिले हर लीन्हा। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की जन्मस्थली को लेकर नेपाल के कम्युनिस्ट प्रधानमंत्री श्री केपी शर्मा ‘ओली’ जी का अमर्यादित बयान उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है
नेपाल के प्रधानमंत्री ने सोमवार को दावा किया कि भारत ने सांस्कृतिक अतिक्रमण के लिए नकली अयोध्या का निर्माण किया है और असली अयोध्या नेपाल में है.
ओली ने कहा कि भगवान राम भारतीय नहीं थे और असली अयोध्या भारत में नहीं, नेपाल के बीरगंज में है. भगवान राम पर विवादित बयान को लेकर उन्हें भारत ही नहीं, नेपाल में भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.