LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशसाहित्य

दिल्ली पहले से बेहतर लेकिन नोएडा से पीछे दिल्ली में इस साल 5% ज्यादा छात्र हुए पास : CBSE 10th नतीजे

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल के 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. हर साल की तरह इस साल भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से 3.17 प्रतिशत बेहतर रहा.

छात्रों को परिणाम का लंबा इंतजार करना पड़ा जो आज जाकर खत्म हुआ है. त्रिवेंद्रम का प्रदर्शन इस बार सबसे बेहतर रहा और 99.28 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने बोर्ड के पेपर को सफलतापूर्वक पास किया,

दूसरे नंबर पर चेन्नई का प्रदर्शन रहा जहां 98.95 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली, तीसरे नंबर पर बेंगलुरु रहा जहां पास प्रतिशत 98.23 रहा. गुवाहाटी का प्रदर्शन बाकी राज्यों से सबसे कम रहा यानि कि 79.12 प्रतिशत रहा.

केंद्रीय विद्यालयों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा जहां 99.23 प्रतिशत छात्र पास हुए. वहीं दूसरे नंबर पर जवाहर नवोदय विद्यालय रहा जहां 98.66 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए.

पूर्वी दिल्ली से 186,889 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें 160,324 छात्र पास हुए. पूर्वी दिल्ली का पासिंग प्रतिशत 85.79 रहा. जबकि पश्चिमी दिल्ली 85.56 प्रतिशत छात्र पास हुए.

पूरी दिल्ली की बात करें तो इस साल 85.86 प्रतिशत छात्र पास हुए जो कि 2019 के मुकाबले 5% ज्यादा है. लेकिन नोएडा ने दिल्ली से बेहतर प्रदर्शन किया है. नोएडा में 87.51 प्रतिशत पास हुए.

सीबीएसई ने इस बार कोरोनावायरस महामारी के चलते असेसमेंट स्कीम के तहत बोर्ड परीक्षा के पिछले तीन पेपरों के औसत मार्क्स के आधार पर नंबर दिए हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो रद्द किए गए शेष पेपरों के मार्क्स उन पेपरों के एवरेज मार्क्स के आधार पर दिए गए हैं जो पहले हो चुके हैं. जिन छात्रों ने तीन पेपर दिए,

उनके दो बेस्ट पेपरों का एवरेज निकाला जाएगा. वहीं जिन छात्रों के केवल एक या दो परीक्षा हुए हैं उनके इंटरनल एसेसमेंट को भी बोर्ड द्वारा औसत में गिना जाएगा. परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत लाना अनिवार्य है.

सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट इन आसन स्टेप्स में करें चेक

1 -सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर लॉगन करें.
2 -होम पेज पर School Certificate Examination (Class X) Results 2020- लिंक पर क्लिक करें.
3 -क्लिक करने के बाद जो नया रिजल्ट का पेज खुले उस पर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
4 -सब्मिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. जिसका प्रिंटआउट या स्क्रीन शॉट लेकर रख लें.

Related Articles

Back to top button