LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

प्रतापगढ़ में पथराव में घायल एक सिपाही गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दबंग इस कदर बेखौफ हैं कि पुलिस टीम पर हमला करना से भी नहीं डरते. ताज़ा मामला संग्रामगढ़ थाना के भवदासपुर गांव का है,

जहां दो पक्षों में मारपीट और पथराव की सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस को देखते ही बेखौफ दबंग पुलिस टीम पर हमलावर हो गए.

उन्होंने पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया और मारपीट की. इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. हमले में 2 पुलिसकर्मी रवि कुमार और अखिलेश यादव घायल हो गए.

ग्रामीणों ने मारपीट के साथ-साथ सिपाहियों की वर्दी भी फाड़ दी

वहीं ग्रामीणों को हमलावर देखते हुए पुलिस को गांव से लौटना पड़ा. जिसके बाद अस्पताल पहुंच कर घायल दोनों पुलिसकर्मियों ने अपना इलाज कराया.

एक सिपाही गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. दोनों घायल सिपाही लखपेड़ा चौकी पर तैनात थे. ग्रामीणों ने मारपीट के साथ-साथ सिपाहियों की वर्दी भी फाड़ दी.

दरअसल मामला मंदिर पर भंडारा के दौरान हुआ. पता चला कि यहां लगे धार्मिक झंडे को गांव के बच्चों ने उखाड़ दिया, जिसके बाद दो गांव के बीच के ग्रामीणों में कहासुनी हुई.

बात बढ़ी तो मारपीट और पथराव ग्रामीणों के बीच शुरू हो गया. सूचना मिलने ही थाने की टीम गांव पहुंच गई, जिसके बाद बेखौफ दबंगों ने पुलिस टीम पर पथराव करते हुए उनसे मारपीट की.

दो हिरासत में, पूछताछ जारी

घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक दबंग फरार हो चुके थे. पुलिस अब दोनों पक्ष से दर्जन भर दबंगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है, पूछताछ जारी है.

Related Articles

Back to top button