LIVE TVMain Slideदेशसाहित्य

झारखंड एकेडमिक काउंसिल आज दोपहर 1 बजे जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल आज 12वीं कक्षा के साइंस , कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित करेगी. इस बार बोर्ड तीनों संकायों के रिजल्ट एक साथ जारी किए जा रहे हैं.

JAC 12वीं के रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की जानकारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चैयरमेन अरविंद प्रसाद ने दी है.

यह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध रहेगा. कक्षा 12 वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट् यहां से अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

इस बार इंटर के तीनों संकायों में कुल 2,34,363 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें साइंस संकाय के 76585, कॉमर्स के 28515 और आर्ट्स के 129263 स्टूडेंट्स है.

झारखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा फरवरी में ख़त्म हो चुकी थी. परन्तु इन उत्तर पुस्त्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होने की पहले कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर देना पड़ा.

जो कि काफी देर से शुरू हुआ. अगर स्थितियां सामान्य रही होती तो जैक 12वीं का रिजल्ट मई माह में घोषित कर दिया जाता.पिछले वर्ष {2019} जेएसी 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट मई माह में जारी किया गया था.

जेएसी 12वीं की साइंस स्ट्रीम में 57 प्रतिशत स्डूटेंट्स पास हुए थे जबकि 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट 70.44 प्रतिशत रहा. साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था. जहां लड़कियां का पासिंग प्रतिशत 61.68% और लड़के का पासिंग प्रतिशत 55.01% था.

Related Articles

Back to top button