LIVE TVMain Slideदेशविदेश

राहुल ने भारत चीन विवाद के बीच वीडियो जारी कर बताया भारत के खिलाफ दुस्साहस का कारण

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि ‘साल 2014 से ही वह बड़ी गलतियां कर रहे हैं जिसने सैद्धांतिक तौर पर देश को कमजोर बना दिया और हमें ऐसा बना दिया कि हम असुरक्षित हो गए है.’

वीडियो सीरीज करने की कड़ी में राहुल ने शुक्रवार को भारत-चीन विवाद पर पहला वीडियो जारी किया. राहुल ने ट्वीट में कहा- ‘खाली शब्द जियो पॉलिटिक्स की दुनिया में पर्याप्त नहीं हैं.’

राहुल ने वीडियो की शुरुआत में कहा- ‘सवाल यह है कि आखिर चीन ने LAC पर हमला करने के लिए अभी का समय क्यों चुना? भारत की मौजूदा स्थिति में अभी ऐसा क्या है जिसने चीन कोआक्रामक होने का मौका दिया.’

उन्होंने कहा कि ‘अभी की परिस्थिति में ऐसा क्या विशेष है जिससे चीन को यह यकीन हो गया कि वह भारत के खिलाफ दुस्साहस कर सकता है. इसे समझने के लिए हमें कई पहलुओं पर चर्चा करनी होगी.

वीडियो में राहुल ने कहा कि ‘किसी देश की सुरक्षा एक ही बिन्दु पर टिकी नहीं होती बल्कि उसके कई और आयाम होते हैं. उन्होंने कहा कि कई शक्तियों और व्यवस्थाओं के साथ चलने से देश की सुरक्षा सुनिश्चित होती है.

‘ राहुल ने कहा ‘देश की सुरक्षा विदेश नीति, पड़ोसी राष्ट्रों, इकॉनमी और जनता की भावनाओं से जुड़ी होती है. बीते 6 सालों में इसमें से हर क्षेत्र में भारत के सामने संकट आए हैं.’

पड़ोसी देशों से बिगड़ गए रिश्ते

मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा कि ‘हमारे विदेश संबंध दुनिया के कई देशों से हमारे अच्छे संबंध रहे हैं. यह देश हमारे सहयोगी थे. जापान, अमेरिका, रूस, यूरोप से हमारे संबंध अच्छे रहे हैं.

लेकिन आज के समय में यह संबंधी सिर्फ मतलब तक सीमित रह गए हैं. अमेरिका से हमारे मौजूदा संबंध लेन-देन पर आधारित हैं. रूस से हमारे रिश्ते बिगड़ गए. यूरोपीय राष्ट्रों से भी हमारे संबंध सिर्फ मतलब तक ही सीमित रह गए हैं.’

पड़ोसी देशों पर चर्चा करते हुए राहुल ने वीडियो में कहा ‘पाकिस्तान को छोड़कर पहले नेपाल, भूटान, श्रीलंका हमारे दोस्त थे और वह भारत के साथ मिलकर काम करते थे

और भारत को अपना साझीदार मानते थे. आज नेपाल हमसे नाराज है. आप नेपाल जाएं और वहां के नागरिकों से बात करें तो वह गुस्सा हैं.’

राहुल ने कहा- ‘श्रीलंका ने तो चीन को बंदरगाह तक दे दिया. भूटान और मालदीव से भी रिश्ते अच्छे नहीं है. इस तरह हमने अपने करीबी विदेशी साझेदारों और पड़ोसी राष्ट्रों से रिश्ते बिगाड़ लिए.’

बेरोजगारी अपने चरम बिन्दु पर- राहुल

राहुल ने अर्थव्यवस्था के मौजूदा हाल पर कहा कि ‘इस पर हम दुनिया भर में गर्व करते थे लेकिन आज इसका संपूर्ण विनाश हो गया है. बेरोजगारी अपने चरम बिन्दु पर है,

हमारी मजबूती अचानक से कमजोरी बन गई. हमने सरकार से कहा कि इस पर ध्यान दीजिए. एक राष्ट्र के तौर पर हमें सब कुछ एक साथ लेकर चलना होता है. हमने कहा इकॉनमी में पैसा डालिए लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया.’

वीडियो के आखिर में राहुल ने बताया कि ‘इस पर आज हमारा देश आर्थिक तौर पर संकट में है, विदेश नीति ध्वस्त होने के दौर में है,

पड़ोसियों से रिश्ते खराब हैं और इस वजह से चीन ने फैसला किया कि यह भारत के खिलाफ दुस्साहस करने का सबसे सही समय है और इसलिए वह आक्रामक हुए.’

Related Articles

Back to top button