LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

कानपुर :विकास दुबे कांड की जांच कर रही SIT को मिला लखनऊ में दफ्तर

उत्तर प्रदेश के कानपुर कांड और विकास दुबे एनकाउंटर मामले में गठित की गई विशेष जांच दल को लखनऊ में अपना दफ्तर मिल गया है.

एसआईटी ने दफ्तर में काम शुरू कर दिया है. एसआईटी का ये दफ्तर बापू भवन की चौथी मंजिल पर रूम नंबर 401 में बनाया गया है.

दफ्तर में एसआईटी ने मामले में बयान दर्ज करने का काम शुरू कर दिया है. एसआईटी के अध्यक्ष सीनियर आईएएस संजय भूसरेड्डी ने बताया

कि इस केस के संबंध कोई भी शख्स sit-kanpur@up.gov.in पर ईमेल से संपर्क कर सकता है या 0522-2214540 फोन नंबर पर जानकारी दे सकता है.

अधिकारियों की मिलीभगत की भी दे सकते हैं जानकारी

बिकरु कांड, विकास दुबे या उसके गैंग से जुड़ी कोई भी सूचना एसआईटी को दी जा सकती है. यही नहीं मामले में अधिकारियों की मिलीभगत की जानकारी भी एसआईटी को दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि दिन में 12 से 2 बजे तक सूचना दी जा सकती है.

जय बाजपेई पर जांच एजेंसियों ने कसा शिकंजा

उधर कानपुर से खबर है कि मुठभेड़ में मारे गए विकास दुबे के फण्ड मैनेजर जय बाजपेई पर जांच एजेंसियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आयकर विभाग की बेनामी विंग उसकी 9 संपत्तियों की जांच करेगी.

आपको बता दें जय बाजपई के खिलाफ ईडी भी अपनी जांच शुरू कर चुका है. बेनामी विंग जय के ब्रह्मनगर में 6 मकान, आर्यनगर में 2 मकान और पनकी में 1 मकान की खरीद-फरोख्त का ब्यौरा जांचेगा.

Related Articles

Back to top button