LIVE TVMain Slideदेशप्रदेशसाहित्य

राजस्थान बोर्ड 12वीं ने साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट किया घोषित

आरबीएसई 12वीं वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी. छात्राओं का परिणाम 88.22 प्रतिशत तथा छात्रों का परिणाम 84.01 प्रतिशत रहा.

वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा के लिए कुल 3847 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए जिनमें से 3810 ने परीक्षा दी और 3279 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण रहे.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं वरिष्ठ उपाध्याय का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. धर्मपाल जारोली ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 86.06 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. जो पिछले वर्ष की तुलना में 3.39 प्रतिशत अधिक है.

राजस्थान बोर्ड जब 10 वीं और 12वीं कक्षा के साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर देगा, तो उसके बाद ही संभावना है

कि सप्लीमेंट्री और कंपार्टमेंट परीक्षा के तारीखों की घोषणा करेगा. इन परीक्षाओं का रिजल्ट आम तौर पर सितंबर में घोषित किया जाता है.

राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में शुरू हुई थी. जिसे कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने 19 मार्च के बाद की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं. इसके बाद शेष परीक्षाएं जून माह में ली गई थीं

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जल्द ही rajedubord.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा. सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.

इसके पहले 8 जुलाई को 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम का और 13 जुलाई को कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया चुका है.

राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं कोरोना लॉकडाउन के पहले शुरू हो गई थी परन्तु कोरोना महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के चलते बोर्ड परीक्षाओं को बीच में स्थगित करना पड़ा.

इससे कक्षा 10वीं के दो पेपर रह गए थे. जो कि 29 जून और 30 जून आयोजित की गई. 29 जून को सामाजिक विज्ञान का पेपर और

30 जून को गणित का पेपर आयोजित किया गया. हिंदी, इंग्लिश, थर्ड लैंग्वेज और विज्ञान की परीक्षाएं लॉक डाउन के पहले ही हो चुकी थीं.

कैसा रहा राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट-2020 1. राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे 91.96 प्रतिशत रहे.

इस बार लड़कियों ने फिर मारी बाजी. लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 94.90 फीसदी रहा, जबकि लड़कियों से पीछे रहे लड़कों पासिंग प्रतिशत 90.16 रहा.

2. कक्षा 12वीं की साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में शामिल हुए कुल 2,37,305 स्टूडेंट्स में से 2,18,232 छात्र-छात्रायें उत्तीर्ण हुई.

जबकि मात्र 19,073 स्टूडेंट्स फेल हुए. केवल 4,396 स्टूडेंट्स ही दे सकेंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम. वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 94.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए.

Related Articles

Back to top button