LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

मथुरा नगर निगम में बैठक के बीच मंच की ओर चप्पल उठा कर पहुंची बीजेपी पार्षद

उत्तर प्रदेश के मथुरा में नगर निगम की बैठक के दौरान बीजेपी की महिला पार्षद दीपिका रानी द्वारा नगर आयुक्त पर हमलावर हो गईं. इस दौरान उन्होंने चप्पल चलानी चाही तो बीच में नगर आयुक्त के पीए आ गए.

दीपिका रानी ने इसके बाद पीए को ही चप्पल से धुन दिया. मामले में अब थाना कोतवाली में पार्षद और उनके पति के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.

पुलिस उनकी तलाश कर रही है लेकिन पता चला है कि दोनों ही मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर फरार हो गए हैं.

सीओ सिटी आलोक दुबे ने बताया कि मामले में बीजेपी पार्षद दीपिका रानी व पति पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

आईपीसी की धारा 332, 353, 323, 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रभारी अधिकारी सदन कार्यवाही राजकुमार मित्तल ने ये एफआईआर दर्ज कराई है.

नगर आयुक्त के पीए की कर दी धुनाई

बता दें शुक्रवार को आयुक्त पर चप्पल लेकर पार्षद हमलावर हुई थीं. इस दौरान बचाव में आए आयुक्त के पीए की चप्पलों से जमकर धुनाई की गई.

थाना कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर पार्षद की तलाश में जुट गई है. पार्षद दीपिका रानी व उसके पति पुष्पेंद्र मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो गए हैं.

दरअसल मथुरा नगर निगम की बैठक के दौरान भाजपा पार्षद दीपिका रानी सिंह भी मौजूद थीं. बीच बैठक में उन्होंने अचानक मंच तक पहुंचकर नगर आयुक्त रविंद्र कुमार को चप्पल मारना चाहा.

वीडियो में देखा जा सकता है कि नगर आयुक्त तो इस चप्पल से बच गए लेकिन बचाव करने आए नगर आयुक्त के पीए को चप्पल पड़ गई.

बाद में भाजपा पार्षद दीपिका रानी सिंह ने कहा, “नगर आयुक्त को इलाके की परेशानियां बता रही थीं, उन्होंने मेरा हाथ झटका और कहा – चल बैठ! मुझे गुस्सा आ गया.”

Related Articles

Back to top button