चिराग पासवान ने केंद्रीय टीम भेजने के लिए पीएम मोदी का किया धन्यवाद
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में कोरोना के तेज़ी से बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए इसे विस्फोटक बताया है. पासवान का कहना है कि बढ़ते मामलों को देखते हुए इसपर तुरन्त ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है.
चिराग पासवान ने आज सुबह ट्वीट करके बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को बिहारवासियों के लिए बेहद चिंताजनक बताया. चिराग ने लिखा ‘बिहार में जिस प्रकार कोरोना ने अपने पैर पसारें है
और जैसे विस्फोटक हालात बनते जा रहे थे यह बिहारियों के लिए यकीनन चिंता का विषय था. जिसको ध्यान में रखते हुए बिहार में केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए एक टीम भेजने का निर्णय लिया गया है जिससे हालात को क़ाबू में लाया जा सके
चिराग पासवान का ट्वीट केंद्र सरकार के उस फ़ैसले के बाद आया है जिसमें केंद्र सरकार ने बिहार में कोरोना के हालात का जायज़ा लेने के लिए एक तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम भेजने का फ़ैसला लिया है.
चिराग ने टीम भेजने के फ़ैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है.चिराग ने ट्वीट कर लिखा कोरोना को बिहार में नियंत्रण में लाने के लिए व
बिहारियों को इस महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने जो टीम बिहार भेजना निर्णय लिया है उसके लिए आदरणीय प्रधान मंत्री @narendramodi जी और केंद्र सरकार को धन्यवाद
कल ही बिहार में तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम भेजने का फ़ैसला किया गया है. टीम राज्य में हालात की समीक्षा के साथ साथ राज्य सरकार से समन्वय बनाकर कोरोना के हालात को क़ाबू करने के लिए योजना तैयार करेगी.
इस टीम में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक डॉ इस के सिंह और एम्स दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नीरज निश्चल शामिल हैं.
पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना के मामले ज़्यादा तेज़ी से बढ़ने लगे हैं. अबतक राज्य में कोरोना संक्रमण के क़रीब 24000 मामले सामने आ चुके हैं
और दो सौ से ज़्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. राज्य में कोरोना जांच में कमी को लेकर भी राज्य की नीतीश कुमार सरकार को आलोचना झेलना पड़ रहा है.