अब आप करवा सकते है 31 जुलाई 2020 तक दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यूजी, पीजी, एम.फिल और पीएचडी क्लासेस में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. नये नोटिस के अनुसार अब कैंडिडेट 31 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
वे कैंडिडेट जो किसी कारणवश अभी तक डीयू में एडमिशन के लिए आवेदन नहीं कर पाएं हैं, वे अब इस मौके का लाभ उठाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,
जिसका पता है du.ac.in. आपकी जानकारी के लिए बता दें दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की अंतिम तारीख सबसे पहले 04 जुलाई रखी गयी थी जो बीच में बढ़ाकर 18 जुलाई कर दी गयी
और अंततः लेटेस्ट नोटिस के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब इस महीने के अंत तक कर दी गयी है.इस बार कोरोना की वजह से कई बोर्ड्स का रिजल्ट डिक्लेयर होने में देर हो गयी
खासकर सीबीएसई बोर्ड बारहवीं के रिजल्ट को आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाये जाने का मुख्य कारण माना जा रहा है. अभी कुछ दिनों पहले 13 जुलाई को ही सीबीएसई बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट डिक्लेयर हुआ है.
ऐसे में कैंडिडेट्स को एडमिशन आदि की प्रक्रिया पूरी करने और फील्ड आदि सेलेक्ट करने में थोड़ा समय लगता है. इन कारणों को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है.
यही नहीं अभी कई बोर्ड्स के तो रिजल्ट डिक्लेयर भी नहीं हुए हैं, ऐसे में आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाना एक वाइज डिसीजन कहा जा सकता है.दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा प्रोवाइड किए गए डेटा के
अनुसार इस साल अभी तक 4,44,198 छात्रों ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि 2,91,449 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन फीस दी है.वहीं 1,66,933 छात्रों ने पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन किया है,
जिसमें से 1,34,068 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन फीस भरी है. विश्वविद्यालय ने आगे उल्लेख किया कि 30,107 छात्रों ने एम फिल और पीएचडी प्रोग्राम्स के लिए रजिस्टर किया है, जिनमें से 19,170 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया है