पंजाब में कांग्रेस के दो विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. जबकि सूबे में पिछले 24 घंटों में 2250 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं. इसके साथ उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18256 हो गई है.
वहीं, अब तक कोरोना से कुल 29845 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. इसके साथ उत्तर प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 40497 पहुंच गया है. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है.
अब तक यूपी में 1146 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से प्रदेश में अब तक 1146 लोगों की मौत हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 44123 सैंपल्स की जांच की गई है
और अब तक प्रदेश में 14,70,426 सैंपल्स की जांच की गई है. यही नहीं, शनिवार को 5-5सैंपल के 3046 पूल और 10-10 सैंपल के 323 पूल लगाए गए. 5-5 सैंपल के 3046 पूल में से 530 में पॉजिटिविटी देखी गई
और 10 सैंपल के 323 पूल में से 21 में पॉजिटिविटी देखी गई है. अब तक सर्विलांस से 30784 कंटेनमेंट इलाकों में 1,26,31,642 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 6,43,77,426 लोग रहते हैं.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है
कि स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल एजुकेशन के लोगों को लेकर हर जनपद में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आज रात तक स्थापित किया जाए. वहीं, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है
कि रैपिड एंटीजन टेस्टिंग को तेजी से बढ़ाया जाए, जो भी समस्या अस्पतालों या कोविड केयर सेंटर में हैं अधिकारी स्वयं जाकर उसपर कार्रवाई सुनिश्चित करें.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि शनिवार को प्रतिबंध के बीच प्रदेश में रोडवेज की बसों ने 5,15,000 यात्रियों को गन्तव्य तक पहुंचाया.
कोरोना को देखते हुए 18,053 कैदी पेरोल पर छोड़े गए हैं. अब तक धारा 188 के अंतर्गत 1,15,861 एफआईआर दर्ज की गई हैं. यही नहीं, शनिवार को 6087 एफआईआर (FIR) दर्ज की गई हैं.
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महामारी के खिलाफ जंग में सभी से एकजुटता का आह्वान किया है. योगी ने कहा कि संक्रमण से जंग के लिए सभी को सामाजिक दूरी का पालन,
अनिवार्य रूप से मास्क लगाना, अनावश्यक घर से बाहर न निकलना, भीड़ इकट्ठा न करना जैसे नियमों का निरन्तर अनुपालन स्वयं ही सुनिश्चित करना होगा. यह सब की जिम्मेदारी है.