स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने अपना कामकाज एक बार फिर संभाला
कोरोना संक्रमण की चपेट में आए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन पूरी तरह स्वस्थ्य होकर काम पर लौट आए हैं. उनके काम पर लौटने के बाद अब इस बात पर बहस शुरू हो गई है
कि उन्होंने अपने इलाज के लिए उन्होंने निजी अस्पताल का चुनाव क्यों किया, वह दिल्ली के किसी सरकारी अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं हुए. इस सवाल का जवाब देते हुए
स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा है कि निजी अस्पताल में इलाज कराने का फैसला पूरा तरह से उनके परिवार का था. उन्होंने कहा है कि व्यक्तिगत तौर वह राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज कराना चाहते थे.
साझा की इलाज के दौरान की तकलीफें
स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने इलाज के दौरान की तकलीफों को साझा करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की चपेट में अपने के बाद का समय बेहद मुश्किल रहा.
उन्होंने बताया कि कोरोना की बीमारी से लड़ने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होना बहुत जरूरी है. यदि आप मानसिक रूप से मजबूत हैं तो फिर आपको कोई दिक्कत नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से निजात पाने में योग बेहद अहम भूमिका अदा कर रहा है. वह आज भी स्वस्थ्य रहने के लिए प्राणायाम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए आप बताई गई जरूरी चीजों का ध्यान रखेंगे तो जल्द स्वस्थ्य हो जाएंगे.