LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

यूपी में लगातार बढ़ते कोविड के मामलों पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने जाहिर की चिंता

उत्तर प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है. इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने चिंता जाहिर की हैं.

सोमवार को उन्होंने राज्य में कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर कहा कि राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी इस बारे में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.

मायावती ने एक ट्वीट कर कहा, ‘आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य, गरीब व पिछड़े यूपी में कोरोना की महामारी जिस प्रकार से विकराल रूप धारण कर रही है,

वह गंभीर चिंता की बात है. राज्य व केंद्र सरकार को भी इस बारे में विशेष सचेत होने की जरूरत है. यह जुगाड़ से नहीं बल्कि उचित व्यवस्था से नियंत्रित हो सकता है.’

प्रदेश के कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी सरकार कोरोना के मरीजों को होम क्वारंटाइन में रहने की छूट दे सकती है. लंबे समय से लोग इसकी मांग कर रहे थे.

खासतौर से नोएडा और गाजियाबाद शहरों में बिना लक्षण वाले लोग लगातार होम क्वारंटाइन की मांग कर रहे थे. अब CM योगी आदित्यनाथ ने होम क्वारंटाइन के लिए प्रोटोकॉल बनाने को कहा है.

दिल्ली में पहले से ये सुविधा है. गौरतलब है कि यूपी में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या अब 18000 पार कर चुकी है.

Related Articles

Back to top button