मध्य प्रदेश

गृह जिले में तबादला नहीं होने के कारण भूख हड़ताल पर बैठा आरक्षक

गृह जिले में तबादला नहीं होने के कारण पुलिस मुख्यालय के सामने आरक्षक मधुसुदन राठौड़ सोमवार से अन्न-जल त्याग कर धरने पर बैठ गया है। मधुसुदन का कहना है कि उसने झाबुआ पुलिस अधीक्षक को अपने गृह जिले रतलाम स्थान्तरित करने के लिए आवेदन दिया था। इसके बजाय उसका तबादला धार कर दिया गया। जबकि वो कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित है। अब जब तक उसका तबादला रतलाम नहीं हो जाता है तब तक वो मुख्यालय के बाहर धरने पर ही बैठा रहेगा।

ग्वालियर में पत्नी से परेशान युवक ने वीडियो कॉलिंग कर खाया जहर

ग्वालियर शहर के सिरोल इलाके में एक युवक अक्षय तिवारी ने पत्नी से झगड़ा होने के बाद सड़क पर खड़े हो बहन को वीडियो कॉल किया और जहर खा लिया। वीडियो देखकर बहन ने तत्काल डायल 100 को कॉल किया और उसे तलाशती हुई सचिन तेंदुलकर मार्ग पर पहुंची। यहां वीडियो में दिख रहे डिवाइडर की पहचान कर युवक के पास पहुंचे। उसे हॉस्पिटल पहुंचाया। फिलहाल वो खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। News Updating…

Related Articles

Back to top button