LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

कानपुर के 10 थाना क्षेत्रों में 26 जुलाई तक लगाया गया संपूर्ण लॉकडाउन : कोरोना संक्रमण

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए डीएम ने बड़ा फैसला लिया है. कानपुर नगर के 10 थाना क्षेत्रों में तात्कालिक प्रभाव से आज रात 10 बजे से संपूर्ण लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया है.

कानपुर नगर के ये 10 थाना क्षेत्र चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, किदवई नगर, गोविन्द नगर, काकादेव, कोतवाली, नवाबगंज और स्वरूप नगर में वृहद कंटेनमेंट जोन की श्रेणी में रखते हुए पूर्ण लाॅकडाउन लगाया गया है.

जो आज रात से शुक्रवार रात तक जारी रहेगा. इसके साथ ही शासन के आदेशानुसार, शनिवार व रविवार को भी इन थाना क्षेत्रों में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा. आवश्यकता पड़ने पर पुनः आगे की स्थिति पर निर्णय किया जाएगा.

डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की सिफारिश पर ये निर्णय लिया है.

जानकारी के मुताबिक, 26 जुलाई तक इन थानाक्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की समीक्षा होगी, जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.

गौरतलब है कि कानपुर में रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड मरीज सामने आ रहे हैं. सोमवार को कोरोना के 201 नए मरीज मिले. जिले में संक्रमितों की संख्या 2700 के पार हो गई है.

Related Articles

Back to top button