Main Slideउत्तर प्रदेश

उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य के रामनगरी दौरे को लेकर पीडब्ल्यूडी में बढ़ी हलचल

उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य के रामनगरी दौरे को लेकर पीडब्ल्यूडी (लोनिवि) में हलचल बढ़ गई है। वैसे डिप्टी सीएम के दौरे को प्रधानमंत्री की पांच अगस्त को अयोध्या में प्रस्तावित कार्यक्रम का हिस्सा बताया जा रहा है। पर एक चर्चा यह भी है कि डिप्टी सीएम उन योजनाओं पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी लेंगे जो राम मंदिर निर्माण के साथ उसे संवारने व श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए तैयार की गई है।

फिलहाल लोनिवि के इंजीनियर इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैंची। मुख्य अभियंता राकेश कुमार रघुवंशी समेत अधीक्षण व अधिशासी अभियंता व सेतु निगम के इंजीनियर अपने-अपने कक्षों में योजनाओं के बारे में जानकारी अपडेट करते रहे। राममंदिर के लिए प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को हाईवे से महोबरा होते हुए टेड़ी बाजार में राममंदिर को कनेक्ट करना है। लंबे समय से यह प्रस्ताव शासन में विचाराधीन है। अन्य कई योजनाएं भी तैयार हैं। माना जा रहा है रामनगरी से जुड़ी अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में भी इंजीनियरों के संग डिप्टी सीएम चर्चा करेंगे। कमिश्नर एमपी अग्रवाल करीब एक पखवारे पहले रामनगरी के विकास कार्यों से जुड़े एनएचएआइ, पीडब्ल्यूडी समेत कार्यदायी संस्थाओं के इंजीनियरों के साथ बैठक में रिग रोड निर्माण के बारे में चर्चा हुई थी।

Related Articles

Back to top button