LIVE TVMain Slideदेशमहाराष्ट्र

कर्नाटक-महाराष्ट्र के यह नेता लेंगे शपथ एम. वैंकेया नायडू दिलाएंगे शपथ

राज्यसभा के लिए निर्वाचित 60 सदस्यों को बुधवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम.वैंकेया नायडू ने अपने चेंबर में ही पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

चुन गए सदस्यों में भारतीय जनता पार्टी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया,कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह,मल्लिकार्जुन खड़गे,शिवेसना से प्रियंका चतुर्वेदी और जदयू से हरिवंश शामिल हैं.

सभापति के चेंबर में पद और गोपनीयता शपथ जिन सदस्यों को दिलाई जाएगी उसमें आंध्र प्रदेश से पिल्ली सुभाषचंद्र बोस ,अयोध्या रामी रेड्डी, परिमल नाथवानी और वेंटकरमना राव मोपीदेवी (सभी वाईएसआर कांग्रेस)

अरुणाचल प्रदेश से नाबाम रेबिया (बीजेपी) बिश्वाजीत डाइमेरी (बीपीएफ) असम से भुवनेश्वर कालिता (बीजेपी) और अजित कुमार भुयान (आईएनडी)

बिहार से रामनाथ ठाकुर (जेडीयू), अमरेंद्र धारी सिंह (आरजेडी), विवेक ठाकुर (बीजेपी), प्रेम चंद गुप्ता (आरजेडी) और हरिवंश (जेडीयू) शामिल हैं

वहीं छत्तीसगढ़ से फुलो देवी (कांग्रेस), केटीएस तुलसी (कांग्रेस) गुजरात से अभय गनपतराय भारद्वाज (बीजेपी), शक्ति सिंह गोहिल (कांग्रेस), रामिला बेचारभाई बारा (बीजेपी)

और अमीन नरहारी हीराभाई (बीजेपी), हरियाणा- दीपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस), राम चंदर जांगड़ा (बीजेपी) झारखंड सेशिबू सोरेन (जेएमएम) और दीपक प्रकाश (बीजेपी) शामिल हैं.

इसके साथ ही कर्नाटक-एचडी देवगौड़ा (जेडीएस), मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस), इरान्ना कडाडी (बीजेपी) मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह (कांग्रेस), ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी),

सुमेर सिंह सोलंकी (बीजेपी), महाराष्ट्र उदयनराजे भोसले (बीजेपी), शरद पवार (एनसीपी), फौजिया तहसीन खान (एनसीपी),

भगवत किसनराव कराड (बीजेपी),रामदास अठावले (आरपीआई), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना) और राजीव सातव (कांग्रेस) शामिल हैं.

इन सभी में से कुछ सीटों पर 24 मार्च को लॉकडाउन लगने से पहले ही चुनाव हो गए थे जबकि जिन सीटों पर निर्वाचन यानी वोटिंग होनी थी उन पर अनलॉक 1 की प्रक्रिया शुरू होने के बाद मतदान हुआ.

Related Articles

Back to top button