LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशविदेश
बड़ी खबर :भारत ने किया मेड इन इंडिया ‘ध्रुवास्त्र’ मिसाइल का सफल परीक्षण
चीन से तनातनी के बीच भारतीय सेना की ताकत में एक और नाम जुड़ गया है. भारत ने ध्रुवास्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण किया है.
ये मिसाइल पूरी तरह से मेड इन इंडिया है.
इस मिसाइल को अटैक हेलिकॉप्टर ध्रुव पर तैनात किया जाएगा. क्विक रिस्पांस वाली ये मिसाइल पलक झपकते दुश्मनों के ठिकानों को तबाह कर देगी.
‘ध्रुवस्त्र’ मिसाइल का ओडिशा में डायरेक्ट और टॉप अटैक मोड में सफल टेस्ट किया गया है. इस मिसाइल की रेंज चार किलोमीटर से लेकर सात किलोमीटर तक है.
ये परीक्षण अभी हेलीकॉप्टर के बिना किया गया है.डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) द्वारा बनाई गई इस मिसाइल का नाम पहले नाग था जिसे बदलकर ध्रुवास्त्र किया गया है.