LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशव्यापार

सोने-चांदी की कीमतों में आई तेज़ी चांदी की कीमत 60 हजार रुपए के पार

देश में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है. बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई जोरदार उछाल से भारतीय बाजार में चांदी की कीमत 61 हजार रुपए प्रति

किलोग्राम को पार कर गई, जबकि सोना भी 50 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को तोड़ने में कामयाब हुआ. बुधवार को भारतीय बाजार में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 61,200 रुपए रही.

पिछले सात वर्षों में चांदी की यह सबसे अधिक कीमत है. मार्च में निचले स्तर से चांदी के भाव में 80 फीसदी का उछाल आया है. वहीं साल 2020 में इसमें 30 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से निवेशकों का रुख सेफ हेवन एसेट में बढ़ा है जिससे सोने और चांदी की कीमतें ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के सितंबर एक्सपायरी अनुबंध में बुधवार को बीते सत्र के मुकाबले 3208 रुपए यानी 5.59 फीसदी की तेजी के साथ 61,150 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था.

एमसीएक्स पर चांदी 58,000 रुपए के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 61,200 रुपए प्रति किलोग्राम के हाई पर पहुंच गया.एंजेल ब्रोकिंग कमोडिटी के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता का कहना है

कि कोरोना काल में निवेश के सुरक्षित विकल्प की तरफ निवेशकों का रुझान बढ़ने से सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. कोरोना के कारण माइनिंग कार्य

प्रभावित होने और आपूर्ति बाधित होने से चांदी की कीमतों में ज्यादा तेजी देखी जा रही है आने वाले दिनों में चांदी की कीमतें 62 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के जा सकती है.

एसीएक्स पर सोने की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला. 10 ग्राम सोने का भाव 50,000 रुपए के पार कर गया. बुधवार को एमसीएक्स

पर सोना 49,931 रुपए के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 50,077 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर को छुआ.

अनुज गुप्ता का कहना है कि सोने की कीमतों में अभी और तेजी आएगी. एक महीने में सोने का भाव 51 हजार से 52 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकता है.

Related Articles

Back to top button