गुजरात

महेसाणा पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व भाजपा सांसद परेश रावल के छोटे भाई हिमांशु रावल को जुआ खेलने के आरोप में किया अरेस्ट

गुजरात की महेसाणा पुलिस ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व भाजपा सांसद परेश रावल के छोटे भाई हिमांशु रावल को जुआ खेलने के आरोप में अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने क्लब में छापेमारी के दौरान जुआ खेल रहे हिमांशु उनके एक करीबी कीर्ति रावल सहित 20 जुआरियों को अरेस्ट किया। इनके पास से मिले नगद 1.94 लाख रुपए, 16 मोबाइल सहित तीन वाहन भी जब्त किए गए हैं।

गुजरात के मेहसाणा के विसनगर में गौरव पथ कृष्‍णा सिनेमा के पास मथुरादास नामक क्‍लब का संचालन पूर्व सांसद परेश रावल का रिश्‍तेदार कीर्ति रावल करता है। कीर्ति रावल इस क्‍लब का ट्रस्‍टी भी बताया जाता है। परेश रावल का भाई हिमांशु रावल लॉकडाउन के दौरान मुंबई से विसनगर आया था। क्लब में अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा व आसपास के अन्‍य जिलों से जुआरियों को यहां कार से लाया जाता है तथा जुआ खिलाते हैं।

चचेरा भाई है कीर्ति रावल

पुलिस ने सोमवार रात करीब डेढ़ बजे इस जुआघर पर छापा मारा। जांच अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक वाय. के. झाला ने बताया कि आरोपी हिमांशु रावल अहमदाबाद पूर्व के पूर्व सांसद परेश रावल का भाई है तथा एक अन्‍य आरोपी कीर्ति रावल चचेरा भाई है। पूछताछ में सामने आया है कि पिछले कई दिनों से यहां जुआ खिलाया जाता था। हिमांशु रावल मुंबई में रहता है लेकिन लॉकडाउन के दौरान वह विसनगर आया हुआ था।

Related Articles

Back to top button