बॉलीवुड एक्टर अंकुर राठी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से की सगाई
बॉलीवुड एक्टर अंकुर राठी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग सगाई कर ली है. अंकुर लंबे समय से एक्ट्रेस अनुजा जोशी को डेट कर रहे थे और अब उन्होंने उनके साथ सगाई की बेहज खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अंकुर ने बताया कि उनकी सगाई 19 जुलाई को हुई थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ’19 जुलाई 2020.’
दोनों की सगाई की खबर बाहर आते ही फैंस और फ्रेंड्स की ओर से बधाइयों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. हालांकि दोनों ने ही कभी भी अपने रिश्ते को छिपाने की कोशिश नहीं की और सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट करते नजर आए.
अब जब दोनों ने अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर अपना लिया है तो फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं. दोनों ने लॉकडाउन के बीच सगाई की है. लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है
कि इनका वेडिंग प्लान क्या है अनुजा और अंकुर दोनों ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए एक जैसा ही कैप्शन शेयर किया है.वहीं, अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकुर राठी पिछली बार तापसी पन्नू के साथ फिल्म ‘थप्पड़’ में नजर आए थे.
इस फिल्म में उनके काम के लिए उन्हें खासा तारीफें भी मिली थी. हालांकि फिल्मों में अंकुर अभी खासा नाम नहीं कमा सके हैं लेकिन जब बात ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की आती है तो वो एक जाना-माना चेहरा हैं.