मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना पॉजिटिव
मध्य प्रदेश में पहली बार मंत्री बने राज्य के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया को भीड़ के बीच अपना स्वागत कराना और कोरोना संक्रमण के बीच उनके समर्थकों का सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाना भारी पड़ गया है.
उन्हें कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है और उपचार के लिए राजधानी के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. हालांकि अभी तक औपचारिक तौर पर किसी ने इसकी पुष्टि नही की है.
बताया गया कि अरविंद भदौरिया को भोपाल पहुंचने पर कुछ दिक्कत महसूस हुई तो उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में दाखिल कराके उपचार शुरू किया गया
और उनके परिजनों का भी सैंपल लिया गया संतोष की बात ये है कि इनमें से कोई संक्रमित नही पाया गया. सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई.
अरविंद भदौरिया पहली बार मंत्री बने हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र से भी वो पहले राजपूत विधायक हैं जिन्होंने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. लिहाजा उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी उत्साह था.
यही वजह रही कि विगत सप्ताह जब वे पहली बार भिंड पहुंचे तो जगह -जगह भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया. यही हाल मंच का भी रहा. इस दौरान समर्थको ने तो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई ही स्वयं मंत्री महोदय भी जोश
और स्वागत देख कोरोना को भूल गए. उन्होंने न मास्क लगाया और न ही अपने को भीड़ से दूर किया इसका नतीजा ये रहा कि वो कोरोना संक्रमित हो गए.
कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी और इसमें सभी मंत्री शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि इसमें अरविंद भदौरिया भी शामिल थे.
अगर ऐसा है तो बैठक में मौजूद सभी सदस्यों और अधिकारियों की चिंताएं बढ़ना स्वाभाविक है. इनके भी टेस्ट कराये जा सकते है.इस खबर के मिलने के बाद भिंड जिला प्रशासन चिंतित है
क्योंकि इनकी तो कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग भी कठिन है क्योंकि इनके साथ कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे. अधिकारी भी संपर्क में आये थे.अरविंद भदौरिया बीते दिनों मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन के अंतिम संस्कार
में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी डी शर्मा ,संगठन मंत्री सुहास भगत आदि के साथ विमान से भोपाल से लखनऊ भी गए थे.
मध्य प्रदेश में अरविंद भदौरिया के पहले कई विधायक और नेता कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिनमें धार विधायक नीना वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा,
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, जबलपुर से लखन घनघोरिया, सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह भी शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं और कुछ का इलाज चल रहा है.