सीएम अरविन्द केजरीवाल :दिल्ली में 1 लाख के पार हुए कोरोना संक्रमित,प्लाज्मा मुफ्त दे रही सरकार
दिल्ली में गुरुवार को और 1,041 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार प्लाज्मा मुफ्त दे रही है और लोगों को उसे खरीदने या बेचने की जरूरत नहीं है.
गुरुवार को यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,27,364 हो गई है. इसके अलावा मृतकों की तादाद 3,745 तक पहुंच गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. केजरीवाल ने कहा, ‘हम लोगों को प्लाज्मा मुफ्त दे रहे हैं.
हमारे पास आईएलबीएस अस्पताल में स्टॉक के तौर पर 500 से अधिक प्लाज्मा सैंपल हैं. यदि सरकार प्लाज्मा मुफ्त दे रही है तो उसे खरीदने या बेचने की जरूरत क्या है?
लोगों को प्लाज्मा खरीदने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी प्लाज्मा रक्त समूह उपलब्ध हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा था कि यदि यह पाया जाता है कि किसी कोविड-19 मरीज को प्लाज्मा दान की प्रक्रिया के दौरान पैसे का लेन-देन हुआ है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सोमवार को नये मामलों की संख्या गिरकर 954 रह गई थी, जो उसके अगले दिन बढ़कर 1,349 हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के गुरुवार के एक बुलेटिन के अनुसार राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26 रोगियों की मौत हुई है.
दिल्ली में 11 से 19 जुलाई के दरम्यान रोजाना संक्रमण के 1000 से 2000 के बीच नये मामले सामने आए हैं. 19 जुलाई को 1,211 नये मामले सामने आए हैं.
राजधानी में गुरुवार को उपचार करा रहे रोगियों की संख्या 14,554 रह गई, जो बुधवार को 14,594 थी. यहां 23 जून को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,947 नये मामले सामने आये थे.
गुरुवार के बुलेटिन के अनुसार यहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,745 हो गयी जबकि कुल मामले 1,27,364 तक पहुंच गए. शहर में 1,09,065 स्वस्थ हुए हैं या अन्यत्र चले गये हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 8,89,597 परीक्षण हुए हैं. बुलेटिन के अनुसार अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों के संबंध में विभिन्न इंतजामों को लेकर केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.