LIVE TVMain Slideदेशबिहारस्वास्थ्य

कोरोना वायरस :सर्जन डॉ. आरआर झा पटना एम्स में ली आखिरी सांस

समस्तीपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक व सिविल सर्जन डॉ रति रमण झा का कोरोना से पटना एम्स में निधन हो गया. सिविल सर्जन की मौत से समस्तीपुर में हर कोई हैरान है.

वे पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित बताए जा रहे थे. कहा जा रहा है कि सिविल सर्जन की जांच रिपोर्ट 6 दिन बाद आई.

जानकारी के मुताबिक डॉ आरआर झा का 8 जुलाई को सैंपल लिया गया था, जिसकी 13 जुलाई तक रिपोर्ट नहीं आई. इसके बाद 14 जुलाई को फिर उनके सैंपल लिए गए.

उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस बीच उनकी तबियत बिगड़ी तो उन्हें पटना एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और किडनी भी ठीक तरह से काम नहीं कर रही थी.

पटना एम्स में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली. डॉ आरआर झा के मौत के बाद पूरे समस्तीपुर में मातम का माहौल है. जांच रिपोर्ट देर से आने को सिस्टम की लापरवाही से जोड़ कर देखा जा रहा है.

अस्पतालों ने नहीं किया एडमिट, परिवहन विभाग के ऑपरेटर की मौत

वहीं पटना में कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते परिवहन विभाग का ऑपरेटर की मौत हा गई. 45 साल के अरविंद बेगूसराय में प्रोग्राम अफसर थे. जानकारी के मुताबिक उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत भी थी. वो घर पर ही रहकर अपना इलाज करा रहे थे.

अरविंद कुमार के भाई मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार की रात अचानक अरविंद को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. घर वाले उन्हें लेकर आईजीआईएमएस अस्पताल पहुंचे जहां उन्हें एडमिट करने से मना कर दिया गया.

उसके बाद घर वाले रूबन अस्पताल पबुंचे वहां भी अरविंद को एडमिट नहीं किया गया. वहां से घर वाले उन्हें लेकर पारस अस्पताल आए जहां डॉक्टरों ने यह कर उन्हें लौटा दिया कि इस समय एडमिट नहीं कर सकते.

मनोज कुमार ने बताया कि फिर अरविंद को लेकर घर वाले पटना एम्स पहुंचे जहां उनसे रेफर और टेस्ट रिपोर्ट मांगी गई. उसके बाद वो लोग पीएमसीएच पहुंचे औऱ वहां भी कुछ नहीं हुआ. अस्पतालों के चक्कर लगाते लगाते अरविंद ने दम तोड़ दिया.

मनोज ने कहा कि मैंने हर अस्पताल में अपना रिफरेंस दिया कि मैं डॉक्टर हूं लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी और मेरा भाई जिंदगी की जंग हार गया. बता दें कि मनोज खुद एक डॉक्टर हैं और अरवल में पोस्टेड हैं.

बिहार में कारोना के अब 31,691 मरीज, अब तक 212 मौतें

बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमित 1,625 नए लोगों की पहचान की गई है, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 31,691 हो गई है.

इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 4 संक्रमितों की मौत हुई, जिससे वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 212 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग ये मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को 1,625 नए मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 31,691 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,083 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

राज्य में अब तक 20,959 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 66़ 14 प्रतिशत है.

बिहार में अब तक 4,19,208 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें पिछले 24 घंटे के दौरान 10,120 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है

कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 212 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button