LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

गाजियाबाद :पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड मामले में SHO को लापरवाही के कारण हुए सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड मामले में विजयनगर के SHO को दोषी पाया गया है. गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है.

इस मामले में चौकी इंचार्ज को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है. इसके अलावा मामले की जांच को थाना विजयनगर से ट्रांसकर कर थाना कोतवाली को सौंप दी गई है.

इसके अलावा गाजियाबाद में तीन चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है. थाना सिहानी गेट के SHO भी लाइन हाजिर कर दिए गए हैं. तीनों थाना क्षेत्रों में अपराध का ग्राफ चरम पर था.

चौकी प्रभारी चिरोड़ी लाइन, प्रभारी मोरटा और चौकी प्रभारी शास्त्रीनगर तीनों को लाइन हाजिर किया गया है.

बता दें कि विजयनगर में सोमवार को पत्रकार विक्रम जोशी को बदमाशों ने सिर पर गोली मार दी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठे.

जिसके बाद लापरवाही के आरोपों के चलते चौकी इंचार्ज को बुधवार को निलंबित कर दिया गया था और अब SHO राजीव कुमार को भी सस्पेंड कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button