LIVE TVMain Slideदेश

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गृहमंत्रालय से अगस्त में सिनेमाघरों को खोलने की सिफारिशे की

देशभर में फैली कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते देश में सभी सिनेमाघर पिछले चार महीने से ज्यादा वक्त से बंद पड़े हैं. इसके चलते कई बड़ी फिल्मों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ रुख किया है.

इससे सिनेघरों के जरिए अपना परिवार चलाने वाले लोगों को भी आर्थिक तंगी और परिवार चलाने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं.

ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रायल ने गृह मंत्रालय से अगस्त से सिनेमाघरों को खोलने की सिफारिश की है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने सीआईआई मीडिया समिति के साथ शुक्रवार को बातचीत की. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के सचिव अजय भल्ला इस पर अंतिम फैसला लेंगे.

खरे ने कहा कि उन्होंने 1 अगस्त से या 31 अगस्त के आसपास सिनेमाघरों को दोबारा से खोलने की सिफारिश की है. इसके लिए सोशल डिस्टेसिंग के नियम और पहली रॉ में अल्टरनेट सीट और अगली रॉ खाली रखने का फॉर्मूला भी दिया गया है.

खरे ने कहा कि मंत्रालय ने दो मीटर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के तहत सिनेमाघरों को खोलने के लिए सिफारिश की है. हालांकि वह अभी इसकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे है.

सिनेमाघरों के मालिक भी इस बैठक के दौरान मौजूद थे. उनका कहना है कि यह फॉर्मूला ने अनुचित है और इससे ऑडिटोरियम की 25 प्रतिशत क्षमता ही रहेगी. यह सिनेमाघर बंद रहने से ज्यादा स्थिति है.

इस बैठक में सोनी, मेडिसन, डिस्कवरी, अमेजन प्राइम, ट्विटर, बेनेट कॉलमैन एंड कंपनी लिमिटे, स्टार प्लस डिज्नी और सीआईआई मीडिया समित के कार्यकारी अधिकारी मौजूद रहे.

बता दें कि सिनेमाघरों के बंद रहने की वजह से अमिताभ बच्चन और आयु्ष्मान खुराना स्टारर ‘गुलाबो सिताबो’ और सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई.

इसके अलावा कई बड़ी फिल्में ही भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है.

Related Articles

Back to top button