कानपुर में लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की हत्या को लेकर सियासत शुरू
उत्तर प्रदेश में अपहरण के बाद मारे गए लैब टेक्नीशियन संजीत यादव के परिजनों से मिलने के लिए कानपुर जा रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद सभी को देर शाम रिहा भी कर दिया गया. रिहाई के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एक बयान में कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था अपराधियों के आगे बेबस होकर समर्पण कर चुकी है.
अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया कि अपराधियों को पुलिस और सत्ता पक्ष में बैठे लोगों का संरक्षण मिला हुआ है. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश नही संभल रहा है और अब उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
लल्लू ने कहा कि दम तोड़ चुकी कानून व्यवस्था और आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदेश कार्यालय में शांति पाठ का आयोजन किया गया. इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने बाल उतरवा कर विरोध प्रदर्शन भी किया.
कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के रहने लैब टेक्नीशियन संजीत यादव 22 जून की देर शाम से लापता थे. संजीत की कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई थी.
फिरौती के लिए लैब टेक्नीशियन का अपहरण किया गया था और बाद उनकी हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस लापरवाही भी सामने आई है. किडनैपिंग केस में पुलिस पर आरोप भी लगे हैं
कि उसने अगवा हुए युवक के परिजनों से अपहरणकर्ताओं को 30 लाख की फिरौती दिलवा दी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोस्त कुलदीप, रामबाबू समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.