LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार में बाढ़ के बीच जल संसाधन मंत्री के सिनेमा देखने पर आरजेडी ने साधा निशाना

बिहारी मूल के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा कल हॉटस्टार डिज्नी पर रिलीस हुई.

सभी फैंस ने सुशांत की आखिरी फ्लिम देखी और अंतिम बार अभिनेता के अभिनय की सराहना की. इसी क्रम में बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी फ्लिम देखी.

फ्लिम देखने के बाद मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर अपनी एक्सपीरिएंस शेयर की. उन्होंने कहा कि #DilBechara एक गंभीर फिल्म है. उसे देखा. इतनी कम उम्र में एक इतने वर्सटाइल प्रतिभा के खो जाने पर मुझे बहुत निराशा हुई.

सुशांत सिंह के लाखों प्रशंसक चाहते हैं कि अगर कोई गड़बड़ी हुई है, तो न्याय होना ही चाहिए. मैं एकजुटता में खड़ा हूं.

इधर, संजय झा का यह ट्वीट करना था कि विपक्ष ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया. राज्य में बाढ़ और कोरोना से त्राहिमाम के बीच मंत्री जी के फ्लिम देखने को लेकर विपक्ष उन्हें सवालिया कठघरे में खड़ा कर रही है.

इसी क्रम में आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जब अभिनेता की मौत हुई थी, तभी यह लोग कहां थे? उस वक़्त तो किसी ने आवाज नहीं उठाई. अभी जब बिहार दोहरी मार झेल रहा है

जगह-जगह बांध टूट रहे हैं, उस वक्त मंत्री जी सिनेमा देख रहे हैं. उनको चाहिए कि वो बाढ़ पीड़ितों की मदद करें, ना की सिनेमा देखें.

मृयुंजय ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने शेखर सुमन के साथ मिलकर पीसी कर इस मुद्दे को उठाया था. इस मामले की जांच होनी चाहिए.

लेकिन उस वक़्त जेडीयू के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभिनेता के परिजन से मिलने भी नहीं गए थे, न ही किसी ने इस मामले में कोई कदम उठाया, जिससे लगे कि सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर है. जिस मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया, उस मामले में सरकार ने कोई गंभीर नहीं दिखाई.

उन्होंने कहा कि आज जल संसाधन विभाग के मंत्री जब चारों ओर बांध टूट रहा है, चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है, पूरा बिहार कराह रहा है, दो आपदाओं के मार झेल रहा है

इस वक़्त मंत्री जी को अपने कामों पर ध्यान देते हुए लोगों तक राहत पहुंचाना चाहिए क्योंकि फिलहाल प्राथमिकता यही है. जिस वक्त सुशांत आत्महत्या मामला आया था उस वक़्त तो चुप थे, उस वक़्त तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया.

उन्होंने कहा कि अभी फिल्म देख रहे हैं. लेकिन जब अभिनेता को न्याय नहीं दिला सकते, उनकी मौत के मामले के जांच की मांग नहीं की तो कम से कम अब लोगों की जान बचाएं.

सुशांत मामले की जांच का पहल बिहार सरकार को करना चाहिए. बिहार सरकार ने अभी तक कोई ऐसी पहल नहीं की है जिससे ऐसा लगता हो कि बिहार सरकार चाहती हो की अभिनेता को न्याय मिले.

Related Articles

Back to top button