Main Slideदेश

रनबीरगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के मार गिराए 2 आतंकी

रनबीरगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों ने शनिवार को एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी मार गिराए। इनमें एक लश्कर का टॉप कमांडर इशफाक राशिद था। दूसरे आतंकी का नाम एजाज अहमद था।

दहशतगर्दों के छिपे होने की खबर मिलने पर आर्मी और पुलिस के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस बीच आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

इस महीने 9 एनकाउंटर में 19 आतंकी मारे गए

तारीख जगह आतंकी मारे गए
2 जुलाई मालबाग (श्रीनगर) 1
4 जुलाई अर्राह (कुलगाम) 2
7 जुलाई गोसू (पुलवामा) 1
11 जुलाई नौगाम (कुपवाड़ा) 2
12 जुलाई सोपोर (बारामूला) 3
13 जुलाई श्रीगुफवाड़ा (अनंतनाग) 2
17 जुलाई नागनाद शिमर (कुलगाम) 3
18 जुलाई अमशिपोरा (शोपियां) 3
25 जुलाई रनबीरगढ़ (श्रीनगर) 2

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

Related Articles

Back to top button