LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात में देश को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले कार्यकाल की शुरुआत से ‘मन की बात’ कार्यक्रम के ज़रिए देशवासियों के साथ अपने विचार साझा करते आये हैं. इसी क्रम में आज इस कार्यक्रम के अगले संस्करण का प्रसारण होगा.

इस बारे में प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से अपने विचार भेजने का अनुरोध किया है. प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे रेडियो के जरिए देशवासियों से जुड़ेगे. ये जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है.

पीएम ने ट्वीट कर कहा, मुझे यकीन है कि आप सामूहिक प्रयासों से सकारात्मक बदलाव लाने वाली छोटी-छोटी प्रेरक कहानियों से अवगत होंगे. आप निश्चित रूप से उन पहलों के बारे में जानते होंगे

जिन्होंने कई जीवन बदल दिए हैं कृपया उन्हें इस महीने की 26 तारीख़ को होने वाली ‘मन की बात’ के लिए साझा करें.

प्रधानमंत्री ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि, ‘मन की बात’ के लिए अपने विचार भेजने के कई तरीके हैं. 800-11-7800 पर डायल कर आप अपने संदेश रिकॉर्ड कर सकते हैं.

NaMo App पर विशेष रूप से बनाए गए ओपन फोरम पर भी अपने विचार साझा करें. आप MyGov पर भी अपने विचार भेज सकते हैं.

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लोगों से बात करने के लिए रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी. पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात करते हैं.

आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने चाय पर चर्चा कार्यक्रम के जरिए देश का माहौल बीजेपीमय किया था. इसी का नतीजा था कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.

Related Articles

Back to top button