बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के लगभग 2,803 नए मामले आये सामने
बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. तमाम उपायों के बावजूद राज्य में संक्रमण के ताज़ा मामले सिरहन पैदा करने वाले हैं.
बीते एक दिन में यहां कोरोना के 2,803 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 232 लोगों की मौत हुई है.
विभाग का कहना है कि आज आए 2,803 नए मामलों में से 1,782 मामले वे हैं जिनकी जांच 23 जुलाई या उससे पहले हुई थी
जबकि बाकी 1,021 मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं राज्य में शनिवार तक 36,314 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 11,562 लोगों का इलाज चल रहा है. शुक्रवार से अभी तक 1,688 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है.
राज्य में अभी तक 24,520 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और संक्रमण मुक्त होने की दर 67.52 प्रतिशत है.