LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बहादुरों को किया नमन : करगिल विजय दिवस

करगिल विजय दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश उन नायकों पर गर्व करता है, जो इसकी रक्षा के प्रति समर्पित हैं.

करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर देश को मिली जीत की 21वीं वर्षगांठ पर शाह ने कहा कि “करगिल विजय दिवस” भारत के असाधारण पराक्रम का प्रतीक है.

शाह ने कहा कि करगिल विजय दिवस भारत के आत्मसम्मान, असाधारण पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है. उन्होंने ट्वीट कर कहा की मैं उन बहादुरों को नमन करता हूं

जिन्होंने अपने अदम्य साहस से करगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मनों को खदेड़ा और वहां फिर से तिरंगा लहराया. देश भारत के उन वीरों पर गर्व करता है जो मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित हैं.

करगिल की बर्फीली चोटियों में करीब तीन महीने तक चले युद्ध के बाद पाकिस्तान पर जीत की घोषणा करते हुए भारतीय सेना ने 26 जुलाई, 1999 को

“ऑपरेशन विजय” के सफल समापन का एलान किया था. युद्ध में 500 से अधिक भारतीय जवानों को शहादत देनी पड़ी थी.

Related Articles

Back to top button