बिहार

बिना जांच कराए एक बुजुर्ग की कोरोना जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, घर पर भेज दिया गया दवा

बिहार के आरा जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बिना जांच कराए एक बुजुर्ग की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद डॉक्टरों की तरफ से घर पर दवा भी भेज दिया गया। बुजुर्ग का नाम शिवजनम सिंह (70) है और वे पेशे से फोटोग्राफर हैं। बबुरा में स्टूडियो चलाते हैं। बुजुर्ग का कहना है कि उन्होंने कोरोना की जांच नहीं कराई। 11 जुलाई को बबुरा में जांच कैंप लगा था। वहां उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन स्वास्थ्यकर्मी उनका सैंपल लेने नहीं आए। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते उन्होंने अपना जांच कराने का फैसला किया था। शिवजनम सिंह का कहना है कि उनमें कोरोना को कोई लक्षण नहीं है।

बिना जांच के रिपोर्ट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले पटना में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा कई लोग स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच तो करा रहे हैं लेकिन, समय पर उन्हें रिपोर्ट नहीं मिल रही है। रिपोर्ट के लिए अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं। मोबाइल पर भी मैसेज नहीं आ रहा है।

Related Articles

Back to top button