LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजन

ओलिविया डी हैविलैंड ने 104 साल में कहा दुनिया को अलविदा

हॉलीवुड अभिनेत्री और दो बार ऑस्कर पुरस्कार विजेता रही ओलिविया डी हैविलैंड का 104 साल की उम्र में यहां निधन हो गया.

न्यूयॉर्क की प्रचारक लीजा गोल्बर्ग ने बताया कि हैविलैंड ने रविवार शाम को पेरिस स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली. वह ऑस्कार पुरस्कार विजेता जोन फोंटेन की बहन थी.

हैलीवैंड ने “ गोन विद विंड“ में नजर आई थी. यह फिल्म 1939 में आई थी. वह इस फिल्म की आखिरी जीवित कलाकार थी. उन्होंने 1940 के दशक में हॉलीवुड की अनुबंध व्यवस्था को चुनौती दी थी.

अपने छह दशक के करियर में हैविलैंड ने अलग-अलग किरदार निभाएं. वह स्टूडियो युग की आखिरी शीर्ष कलाकारों में शामिल थी.

हैविलैंड का जन्म एक जुलाई 1916 में तोक्यो में ब्रिटिश पेटेंट अटॉर्नी के यहां हुआ था. जब वह तीन साल की थी, उनके माता-पिता अलग हो गए थे.

उनकी मां उन्हें और उनकी बहन जोन को कैलिफोर्निया ले आई थी. हैविलैंड ने दो शादियां की थी, लेकिन दोनों बार उनका तलाक हो गया था.

Related Articles

Back to top button