साउथ सुपरस्टार नितिन ने कोरोना के बीच रचाई शादी
साउथ इंडियन सुपरस्टार नितिन ने अपनी मंगेतर शालिनी संग शादी कर लगी है और इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
नितिन और शालिनी की तस्वीरें फैंस के द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं.आप तस्वीरों में देख सकते हैं नितिन और शालिनी बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.
नितिन शादी के लिए लाल रंग की बेहद खूबसूरत शेरवानी में पहुंचे थे.वहीं, शालिनी गोल्डन और ऑरेंज रंग की बेहद खूबसूरत साड़ी में नजर आईं.
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि नितिन और शालिनी रस्म अदायगी करते दिख करते रहे हैं.दोनों साथ में मस्ती करते हुए दिख रहे हैं और हंसते मुस्कुराते रस्में अदा कर रहे हैं.
आपको बता दें कि देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच नितिन की शादी बेहद भव्य तरीके से हुआ है.हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग
की धज्जियां उड़ती जरूर दिख रही हैं.कुछ दिन पहले नितिन ने अपनी सगाई की तस्वीरें साझा की थी.