LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

Dil Bechara ने अपने नाम किए हैं ये बड़े रिकॉर्ड खास है फिल्म में सुशांत का किरदार

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है. सुशांत की आखिरी फिल्म ने अपने नाम कई रिकॉर्ड किए हैं.

फिल्म को सुशांत की मौत के करीब 40 दिन बाद 24 जुलाई को हॉटस्टार प्लज डिजनी पर रिलीज किया गया था. अब हॉटस्टार ने एक बयान जारी कर बताया है कि इस फिल्म को हॉटस्टार पर सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है.

डिसनी प्लस हॉटस्टार द्वारा किए गए एक ट्वीट में बताया गया है कि दिल बेचारा को सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है. उन्होंने लिखा एक ऐसी फिल्म जो हमेशा सभी बॉलीवुड प्रशंसकों के दिलों में बनी रहेगी.

आपके प्यार ने दिल बेखर को सबसे बड़ी ओपनिंग दी . कभी.

इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला ट्रेलर बन गया था. ‘दिल बेचारा’ ने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के ट्रेलर को भी पीछे छोड़ दिया था.

फिल्म की कहानी बेहद दिल को छू लेने वाली है. फिल्म में सुशांत सिंह जब जब स्क्रीन पर आते हैं तो एक पल वो आपको हंसाते हैं और अगले ही पल आपकी आंखें नम कर जाते हैं.

संजना सांघी के साथ सुशांत की कैमेस्ट्री बेहद मजेदार लगी है. फिल्म में मैनी के किरदार को निभा रहे सुशांत को पर्दे पर देखना बेहद भावुक कर देने वाला है. फिल्म में सुशांत के किरदार का नाम मैनी है.

मैनी का किरदार बहुत हद तक असल जिंदगी के सुशांत से मिलता जुलता लगता है. खुश मिसाज और अपनी ही दुनिया में रहने वाला.फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायेरक्ट किया.

ये फिल्म पॉपुलर नोवेल और हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन अवर स्टार्स’ से प्रेरित है. संजना सांघी ने इस फिल्म से डेब्यू किया और वह फिल्म में सुशांत सिंह के अपॉजिट लीड रोल में है.

फिल्म में साहित वेद, स्वास्तिका मुखर्जी, मिलिंद गुनाजी और सैफ अली खान भी अहम किरदार में है.

Related Articles

Back to top button